(खुसुर-फुसुर) – मप्र विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भाषण में भाजपाई विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार को जमकर चुनौती दी ,उन्होंने चुनौती वाले लहजे में कहा की 7 महीने हो गए अभी तक सरकार की हिम्मत व्यापम जैसे घोटालों की जांच की नहीं हुई आखिर कब जांच करवाएंगे।शुरू में तो मामला सरकार को घेरने का लगा लेकिन बाद में अय्यारों ने इसकी पोल खोल दी ,दरअसल निशाना पूर्व मुख्यमंत्री पर था क्योंकि जांच उनसे सम्बंधित थी,विधायक महोदय तो ई – टेंडर घोटाले में वर्तमान सरकार की कृपा पर निर्भर हैं ,जब कांग्रेस सरकार चाह ये सलाखों के अंदर हो जाएँ,वैसे आपको बता दें महाशय को सत्ता पलटने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है अब देखना है ये भाजपा को सत्ता दिलवाएंगे या स्वयं को बचाएंगे।
वैसे जब सत्ता भाजपा के पास थी उपरोक्त पूर्व मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री की अदावत कोई भूला नहीं है.