Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आत्मघाती हमला-श्रीलंका सरकार को दी गयी थी चेतावनी ,कोई कार्यवाही नहीं हुयी | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » आत्मघाती हमला-श्रीलंका सरकार को दी गयी थी चेतावनी ,कोई कार्यवाही नहीं हुयी

आत्मघाती हमला-श्रीलंका सरकार को दी गयी थी चेतावनी ,कोई कार्यवाही नहीं हुयी

April 27, 2019 8:11 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on आत्मघाती हमला-श्रीलंका सरकार को दी गयी थी चेतावनी ,कोई कार्यवाही नहीं हुयी A+ / A-

48496846_303श्रीलंका-21 अप्रैल 2019 को श्रीलंका में चर्चों और होटलों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट का एक वीडियो सामने आया. इसमें हमलों की जिम्मेदारी ली गई. वीडियो में श्रीलंका के कट्टरपंथी मौलवी जहरान हाशिम को भी दिखाया गया है. वीडियो में आठ लोग हैं, जिनमें से सिर्फ एक के मुंह पर नकाब नहीं है. यह शख्स हाशिम ही है. काले लिबास वाले हाशिम के हाथ में एक राइफल है. वह सात हमलावरों का नेतृत्व करता दिख रहा है. इस्लामिक स्टेट के चीफ अबु बकर अल-बगदादी के प्रति अपनी वफादारी का बखान भी कर रहा है.

खुद श्रीलंका की सरकार भी अप्रत्यक्ष रूप से हाशिम की ओर इशारा कर रही है. माना जा रहा है कि वही नेशनल तौहीद जमात का मुखिया और सीरियल ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध है. इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी किया गया वीडियो इस बात का पहला पुख्ता सबूत है कि हाशिम ने ईस्टर के दिन हुए हमलों में अहम भूमिका निभाई.

श्रीलंका के अधिकारी अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस्लामिक स्टेट ने किस हद तक इन हमलों में मदद की है. मुस्लिम काउंसिल ऑफ श्रीलंका के वाइस प्रेसीडेंट हिल्मी अहमद के मुताबिक हाशिम के अन्य देशों के कट्टरपंथियों से भी रिश्ते रहे हैं. अहमद कहते हैं, “उसके सारे वीडियो भारत से अपलोड किए गए. तस्करों की नावों के सहारे वह कई बार दक्षिण भारत के चक्कर लगाता था.” भारत में आतंकवादियों के गुप्त नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीते छह महीनों में कई गिरफ्तारियां की है. इन गिरफ्तारियों के बाद ही अप्रैल 2019 की शुरुआत में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीलंका को आतंकी हमलों की चेतावनी भी दी थी. भारत ने कोलंबो को संदिग्धों के नाम, पते और फोन नबंर तक मुहैया कराए थे. भारतीय जानकारी के मुताबिक श्रीलंका में नेशनल तौहीद जमात नाम का संगठन भारतीय उच्चायोग और चर्चों पर हमले की तैयारी कर रहा है. श्रीलंका सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी माना है कि भारत द्वारा दी गई जानकारी निचले स्तर पर ठीक ढंग से कम्युनिकेट नहीं की गई.

श्रीलंका का मुस्लिम समुदाय एक कट्टरपंथी मौलवी के खिलाफ कब से प्रशासन को चेतावनी देता रहा, लेकिन अधिकारी हरकत में नहीं आए. उसी मौलवी को ईस्टर हमलों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके तार दक्षिण भारत से भी जुड़े हैं.

आत्मघाती हमला-श्रीलंका सरकार को दी गयी थी चेतावनी ,कोई कार्यवाही नहीं हुयी Reviewed by on . श्रीलंका-21 अप्रैल 2019 को श्रीलंका में चर्चों और होटलों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट का एक वीडियो सामने आया. इसमें हमलों की जिम्मेदार श्रीलंका-21 अप्रैल 2019 को श्रीलंका में चर्चों और होटलों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट का एक वीडियो सामने आया. इसमें हमलों की जिम्मेदार Rating: 0
scroll to top