कोलंबो, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। दैनिक समाचार पत्र, द डेली मिरर ने कहा है कि रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रंखलाबद्ध आत्मघाती विस्फोटों के इस्लामी चरमपंथी जिम्मेदार हैं।
अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि शनिवार को दो आतंकवादी शांगरी-ला होटल के रूम 616 में रुके थे, जो उन तीन होटलों में शामिल है, जिन्हें विस्फोटों के जरिए निशाना बनाया गया है।
सीसीटीवी कैमरे में संदिग्धों को कैफेटेरिया और कॉरिडोर में बम लगाते हुए देखा जा सकता है।
अखबार ने कहा है कि जांचकर्ताओं को आशंका है कि विस्फोट में 25 किलोग्राम सी-4 विस्फोट का इस्तेमाल होटल में विस्फोट के लिए किया गया।
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर स्थानीय थे या फिर बाहर से आए हुए थे।