भोपाल – भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके घर पहुँच मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में 2 लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी वाले किसानों की सूची सौंपी और भाजपा नेताओं द्वारा झूठा आरोप न लगाने का निवेदन किया।
आज भी उन्होंने पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि एक भी किसान का 2 लाख तक का क़र्ज़ माफ़ नहीं हुआ है।यदि हुआ हो तो बताये मैं उसे 2 लाख रुपये अपने पास से दूँगा।
इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी यही बात दोहरा चुके है और उन्होंने भी कहा था कि एक भी किसान का 2 लाख तक का क़र्ज़ माफ़ हुआ हो तो बताओ में राजनीति से सन्यास ले लूँगा।
कांग्रेस ने उसी समय 1 लाख 90 हज़ार से लेकर 2 लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी वाले किसानो की प्रमाणित सूची जारी भी की थी और गोपाल भार्गव को भी भेज दी थी। सूची भेजकर उनसे राजनीति से सन्यास लेने की माँग की थी।लेकिन उस दिन से गोपाल भार्गव ना क़र्ज़ माफ़ी पर कुछ बोल रहे है और ना सन्यास ले रहे है।
नरोत्तम मिश्रा के किसानो की क़र्ज़ माफ़ी पर निरंतर फैलाये जा रहे झूठ व झूठी बयानबाज़ी पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में 2 लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी वाले किसानों की सूची लेकर उन्हें देने उनके घर पहुँचा।
कांग्रेस नेताओ ने सूची उन्हें सौंपकर अपनी घोषणा पूरी करने का उनसे आग्रह किया।