प्रयागराज-मकर संक्रांति लगभग हर साल 14 जनवरी को आती है. लेकिन इस बार 2019 में यह 15 जनवरी को पड़ रही है. इसी कारण प्रयागराज में हो रहा कुंभ.भी इस साल 15 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. साथ ही 14 नहीं बल्कि 15 जनवरी को होगा.
मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है. इसी वजह से इस संक्रांति को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस साल राशि में ये परिवर्तन 14 जनवरी को देर रात को हो रहा है, इसीलिए इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
कुल छह शाही स्नानों में प्रथम शाही स्नान 15 जनवरी को पड़ेगा.प्रशासन के साथ प्रयागराज की जनता,व्यापारी एवं श्रद्धालु इस आयोजन का स्वागत करने तैयार हैं.वैसे तो प्रयागराज इस तरह के आयोजनों का आदी है किन्तु इस बार प्रयागराज कुछ विस्तारित नजर आ रहा है चौड़ी सड़कें,चौराहे इस बात की गवाही देते हैं कि इरादे हमेशा से ले कुछ अलग हैं.
प्रशासन के एक महत्वपूर्ण निर्णय से प्रयागराज किले में 450 वर्षों से बंद अक्षय वट को आम जनों के दर्शन हेतु खोला गया है मुख्यमंत्री योगी का यह एक महत्वपूर्ण निर्णय रहा है.
15 जनवरी के शाही स्नान की तैयारी हेतु 13 जनवरी से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सिर्फ शासकीय अनुमति प्राप्त वाहन ही मेले में जा सकेंगे दोपहिया वाहन भी मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे.यह प्रतिबन्ध 16 तारीख दोपहर तक जारी रह सकता है जब तक स्नानार्थियों की भीड़ कम न हो जाये.