लखनऊ, 12 जनवरी – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को औपचारिक रूप से ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन का ऐलान किया।
उन्होंने गठबंधन को एक नई राजनीतिक क्रांति करार दिया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ा देगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गठबंधन के पास भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने की क्षमता है। इस एलान में 38-38 सीटें दोनों दलों को एवं 2 सीट कांग्रेस को देने को कहा गया है 2 सीट अन्य दलों के लिए कही गयी हैं .