Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छत्तीसगढ़ में वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : भूपेश बघेल | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » छत्तीसगढ़ में वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : भूपेश बघेल

December 31, 2018 7:46 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on छत्तीसगढ़ में वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : भूपेश बघेल A+ / A-

रायपुर-यह पट्टे निजी और सामुदायिक रूप से काबिज पात्र वनवासियों को मिलेंगे। बघेल ने पाटन के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता के साथ ईमानदारी और मेहनत से जीवनयापन करने वाले आदिवासी समाज को उनका अधिकार दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने वनवासी क्षेत्र में वर्षो से काबिज आदिवासियों को पट्टे देने का निर्णय लिया था, लेकिन वनवासी परिवारों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है।

इन परिवारों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्र वनवासियों को निजी और सामुदायिक दावों के पट्टे प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों का कृषि ऋण माफ किया जा रहा है। प्रदेश के साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों का 1248 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है। हमने जन-घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है।

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान सपूत शहीद वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता जो भूख और अकाल से पीड़ित थी, उनके लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अनाज के भंडार खोल दिया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झांसी की रानी और मंगल पांडे की तरह ही वीर नारायण सिंह का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का स्मरण किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने दी जाएगी। समारोह में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज ‘पाटनराज’ के अध्यक्ष राजेश सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र सौंपा।

छत्तीसगढ़ में वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : भूपेश बघेल Reviewed by on . रायपुर-यह पट्टे निजी और सामुदायिक रूप से काबिज पात्र वनवासियों को मिलेंगे। बघेल ने पाटन के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिम रायपुर-यह पट्टे निजी और सामुदायिक रूप से काबिज पात्र वनवासियों को मिलेंगे। बघेल ने पाटन के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिम Rating: 0
scroll to top