भोपाल-कथावाचक से राजनीतिज्ञ बने देवकीनंदन ठाकुर को रविवार को दोपहर बाद दतिया में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आचार सहिंता उल्लघंन का आरोप है। पुलिस द्वारा उनके समर्थकों को पीटे जाने की भी खबर है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सिटी कोतवाली ले जाया गया था । जहां उनके सर्मथकों का हुजूम लगा हुआ है। करीब एक घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
मप्र के चुनावों में देवकीनंदन ठाकुर अखंड भारत मिशन के बैनर तले वर्तमान सरकार के लिए बड़ी परेशानी बनने वाले हैं. एट्रोसिटी एक्ट बिल का पुरजोर विरोध करने वाले देवकीनंदन का मप्र आगाज सत्ता पक्ष में अगुआ लोगों में हलचल उत्पन्न कर गया.ठाकुर को मनाने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन ठाकुर अपने फैसले पर अड़े हुए हैं एवं सवर्ण आन्दोलन का ध्वज थामे हैं.