Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा:पूज्य गुरुपद संभव राम जी | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा:पूज्य गुरुपद संभव राम जी

देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा:पूज्य गुरुपद संभव राम जी

September 18, 2018 10:19 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा:पूज्य गुरुपद संभव राम जी A+ / A-

41955052_2714133358612807_5781987082427695104_nवाराणसी-अघोरेश्वर जयंती पर आयोजित गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि महापुरुष और गुरुजन की दी हुई सीख पर न चलने के कारण ही आज हमारे देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है और इसका उत्तरदायी समाज के मुखिया लोग हैं | समाज तो बाद में आता है और यह अपने अगुआ लोगों का ही अनुसरण करता है | इस संबंध में एक कहावत भी है कि यथा राजा तथा प्रजा | आज अच्छे लोग, सज्जन लोग, साधू पुरुष उपेक्षित हैं या मौन हैं | जो छली और प्रपंची हैं उनका स्वागत हो रहा है | देश और समाज को तोड़ने वालों को ही देशद्रोही कहते हैं | आजकल ये पार्टियाँ नहीं हैं, इनका गिरोह बन गया है जो अपने स्वार्थ में लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं, अलगाव पैदा कर रहे हैं | अपनी शाख/अस्तित्व को बचाने में देश और समाज की शाख को दाव पर लगा रहे हैं | कहा गया है – सत्य बोलो शक्ति मिलेगी, लेकिन आज झूठ का ही बोलबाला है | आज झूठ, सत्य का आवरण ओढ़ के लोगो को भ्रमित कर रहा है | अंग्रेजों ने भी इतना नहीं तोड़ा जितना आज की राजनीति ने हमारे समाज को खंडित कर दिया | राजनितिज्ञ, मंत्री, अधिकारी जो समाज के सेवक कहे जाते हैं वह तभी तक सेवक हैं जब तक उनको अधिकार नहीं मिला है, अधिकार मिल जाने पर वे समाज के शोषक हो जा रहे हैं | आज लोकतंत्र पर भी शंका होने लगी है क्योंकि वह सिर्फ चुनाव के समय ही दिखती है, बाद में तो अपना वाद रह जाता है | हमारी ग्रन्थावली कहती है कि इस देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा |

गोष्ठी के प्रारम्भ में श्री ओम प्रकाश तिवारी द्वारा मंगलाचरण तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नचिकेता द्वारा ह्रदय स्पर्शी भजन प्रस्तुत किया गया | उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर स्वास्थ निदेशक डॉ. वी.पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि उदय प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय बहादुर सिंह तथा विशिष्ट अथिति वाराणसी के विधायक श्री रविन्द्र जायसवाल थे | अन्य वक्ताओं में श्री भोला नाथ त्रिपाठी, योगेन्द्र शर्मा, कुमार कौशल, जनपद चंदौली की शिक्षा अधिकारी डॉ. माया सिंह तथा श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह थे | गोष्ठी का संचालन डॉ. बामदेव पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के व्यवस्थापक श्री हरिहर यादव जी ने किया | गोष्ठी के उपरांत आश्रम परिसर को दीपों से सजाया गया तथा एक भजन कीर्तन कार्यक्रम चला |

देश में यदि सर्ववाद नहीं आया अपना वाद ही चलता रहा तो स्वागत विनाश ही करेगा:पूज्य गुरुपद संभव राम जी Reviewed by on . वाराणसी-अघोरेश्वर जयंती पर आयोजित गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि महापुरुष और गुरुजन की दी हुई वाराणसी-अघोरेश्वर जयंती पर आयोजित गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि महापुरुष और गुरुजन की दी हुई Rating: 0
scroll to top