Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मैं जीवन भर हंसाता रहूं, यही तमन्ना है : प्रियेश | dharmpath.com

Tuesday , 3 December 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » साक्षात्कार » मैं जीवन भर हंसाता रहूं, यही तमन्ना है : प्रियेश

मैं जीवन भर हंसाता रहूं, यही तमन्ना है : प्रियेश

July 22, 2018 11:15 am by: Category: साक्षात्कार Comments Off on मैं जीवन भर हंसाता रहूं, यही तमन्ना है : प्रियेश A+ / A-

मनोज पाठक

पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से निकलकर मुंबई में मुकाम हासिल करना आसान नहीं। करीब 4,000 एपिसोड से अधिक टीवी सिरियल, 25 से अधिक रियलिटी शो कर चुके अभिनेता और कॉमेडियन प्रियेश सिन्हा मुंबई में अपनी कला का लोहा मनवाया है। आज प्रियेश की कॉमेडी के दीवाने न केवल बिहार में, बल्कि पूरे देश में हैं। यही कारण है कि वह यूट्यूब के ‘क्रिएटर ऑफ द पेज’ भी बन चुके हैं।

हर बार कुछ नया लेकर दर्शकों को रिझाने वाले प्रियेश इन दिनों यूट्यूब पर स्टैंड अप कमेडी कर रहे हैं और इनके द्वारा डाले गए कमेडी वीडियोज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई बिहार, उत्तर प्रदेश का कोई स्टैंडअप कमेडियन यूट्यूब ट्रेंडिंग में शामिल है। प्रियेश के हर वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं।

प्रियेश के लिए बेतिया जैसे शहरों से मुंबई में मुकाम पाना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं। पिछले दिनों अपने गाम घर आए प्रियेश ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहा कि मुंबई में सभी राज्यों के कलाकारों के लिए ‘गॉडफादर’ के तौर पर मदद देने वाले लोग हैं, लेकिन बिहार के लोगों के लिए खुद संघर्ष कर मंजिल तलाशनी पड़ती है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके प्रियेश ने अपने करियर के अहम वक्त पर एंकरिंग को अपना करियर चुना था और फिर माया नगरी संघर्ष के राह पर चल पड़े। आज हर घर में लोकप्रिय प्रियेश सिन्हा एंकरिंग की दुनिया में अपने बेवाक अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। यूट्यूब इन्हें खुद प्रोमोट कर रही है और इनके प्रशंसकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

इस उपलब्धि से उत्साहित प्रियेश कहते हैं, “चाहे जिस रूप में भी हो, जिंदगी भर लोगों का भरपूर मनोरंजन करना ही मेरा मकसद है। सोशल मीडिया आज एक बड़ा मंच बनकर उभरा है।”

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने वाले प्रियेश कहते हैं, “किसी फिल्मी स्टार की तरह ही सोशल मीडिया पर दिखने वाले तमाम कैरेक्टर आजकल लोगों की जुबान पर हैं, ये किसी बड़े पर्दे के मोहताज नहीं हैं। यहां आपको मशहूर और सफल होने के लिए किसी ‘गॉडफादर’ की जरूरत नहीं है। आपके पास टैलेंट है और आप दिखाना चाहते हैं तो देखने-सुनने वालों की कोई कमी नहीं है।”

अभी हाल ही में रिलीज हुई प्रियेश सिन्हा की पहली फिल्म ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ काफी सफल रही और आने वाली फिल्म ‘भौजी विधाता’ में वह नजर आने वाले हैं। ‘मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ पूर्वाचल सम्मान’ से सम्मानित प्रियेश सिन्हा इस साल भी मुंबई में आयोजित सबरंग सम्मान समारोह में लगातार चौथी बार बेस्ट एंकर अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं।

बिहार की संस्कृति से प्यार करने वाले प्रियेश से बिहार के संबंध में पूछे जाने पर कहते हैं, “बिहार की मिट्टी, हवा सब मुझे अच्छी तरह से जानती है। मुझे मेरे जन्मभूमि से बहुत लगाव है जब भी यहां आने का मौका मिलता है खुशी होती है।”

बिहार की राजनीति के संबंध में पूछे जाने पर सधे अंदाज में उन्होंने कहा, “मैं विशुद्घ कलाकार हूं मुझे राजनीति के बारे में कोई जानकारी ही नही है।”

भविष्य की योजनाओं के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं जीवनभर लोगों को हंसाता रहूं और लोगों का प्यार पाता रहूं, यही तमन्ना है।”

बकौल प्रियेश, “मुझे और भी अधिक सीखना है, मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। एक कलाकार के तौर पर यह तो अभी मेरी शुरुआत है। मैंने जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे और कहा भी जाता है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।”

मैं जीवन भर हंसाता रहूं, यही तमन्ना है : प्रियेश Reviewed by on . मनोज पाठक पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से निकलकर मुंबई में मुकाम हासिल करना आसान नहीं। करीब 4,000 एपिसोड से अधिक टीवी मनोज पाठक पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से निकलकर मुंबई में मुकाम हासिल करना आसान नहीं। करीब 4,000 एपिसोड से अधिक टीवी Rating: 0
scroll to top