भोपाल-मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया मगर राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा।
आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में विकास का यह क्रम जारी रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य में हर वर्ग के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी को रोटी, मकान और दवाई उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं, भुगतान में बिलंब होने और बढ़ते पानी संकट को लेकर कई बार हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बावजूद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया।
आनंदीबेन के राज्यपाल बनने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। इस सत्र के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा।
बजट सत्र में 5,292 प्रश्नों की सूचनाएं आई हैं। इसके अलावा 115 ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन की सूचनाएं है। इस सत्र के दौरान अशासकीय और शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा।
कांग्रेस ने विपक्षी तेवर दिखाते हुए बता दिया है की सत्ता पक्ष के लिए इस सत्र में किसान मुद्दा परेशानी का सबब बना रहेगा.