भोपाल– मप्र में असंतोष शनै:-शनै: परवान चढ़ता जा रहा है,दमोह से भाजपा के सांसद प्रह्लाद पटेल ने व्यापम काण्ड को लेकर ट्विटर पर बयान दिया है या अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं ,बेबाक टिपण्णी के लिए जाने वाले पटेल के ट्वीट से भाजपा के राजनैतिक हलकों में भूचाल आ गया है .खनन घोटाले ,देशद्रोहियों के पार्टी में शामिल होने के आरोप ,कुपोषण की समस्या, विधायकों के असंतोष और व्यापम के जिन्न से परेशान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्थिति अपनों ने ही कमजोर कर दी है .अब देखना है की इस स्थिति से शिवराज सिंह पार पाते हैं या इसमें उलझ कर रह जायेंगे.
प्रहलाद पटेल उमा भारती के समर्थक माने जाते हैं एवं यह ट्वीट भविष्य की राजनैतिक संभावनाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
पटेल ने जो कुछ ट्वीटर पर लिखा है वह यह है “व्यापम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर न खुश हो सकते है और न दुख व्यक्त कर सकते है ।वास्तविक अपराधियो को सजा मिलने का इंतजार है ।”
कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने प्रहलाद पटेल के इस कदम को लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया है .