(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा ने 2018 में होने वाले चुनावों के लिए कमर कस ली है.इसका परिवर्तन भाजपा मीडिया सेंटर में देखा जा रहा है.प्रवक्ताओं की जमावट के साथ नए मीडिया-प्रभारी पत्रकारों से संवाद एवं मीडिया सेंटर द्वारा पत्रकारों के अपमान की धूल झाड़ने की तैयारी में हैं.
नए मीडिया प्रभारी ने इलेक्ट्रानिक चैनलों पर प्रति शाम विभिन्न विषयों पर संगठन का पक्ष रखने हेतु प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी एवं समय की उपलब्धता के लिए कवायद शुरू कर दी है .इसके लिए उन्होंने इलेक्ट्रानिक चैनलों से अनुरोध किया है की वे अपने कार्यक्रम से पूर्व समय देते हुए सूचित कर दें ताकि उन्हें प्रवक्ता उपलब्ध हो सकें.मीडिया प्रभारी स्वयं इलेक्ट्रानिक चैनलों को बयान देने में रूचि नहीं रख रहे,वे इसके लिए नियुक्त प्रवक्ताओं से बात करने के संगठन के निर्देशों को उधृत करते हैं.
पत्रकारों एवं मीडिया सेंटर में बढ़ी दूरी को पाटने का प्रयास मीडिया सेंटर द्वारा जारी है ,अब देखना है की यह प्रयास स्थायी आकार लेता है या वही ढ़ाक के तीन पात सिद्ध होता है .
इस सकारात्मंक प्रयास के लिए शुभकामनाएं एवं उम्मीद है की यह चिर-स्थायी रहेगी.