(खुसुर-फुसुर)– भोपाल में संघ और सत्ता की बैठक हुई इस बैठक में अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जम कर सत्ता को कोसा,खासकर कलेक्टर और एसपी जो विभिन्न जिलों के हैं उनके द्वारा किसी भी मामले में सुनवाई न करने को लेकर.अधिकारियों के विरुद्ध गुस्सा संघ के कर्ता-धर्ताओं के समक्ष खूब फूटा .
लेकिन सूत्रों ने कहा की कोई इसके पीछे के कारणों की सच्चाई बताने की हिम्मत नहीं कर सका .खुसुर-फुसुर यह है की जब इन अधिकारियों की नियुक्ति जब शक्ति से परिपूर्ण के द्वारा हुई हो तब अधिकारी क्यों कर किसी और की सुनने लगे .हाँ उस सूची का भी जिक्र हुआ जो अधिकारीयों के पास रहती है की किसकी सुनी जाय.
अब जनता इन्तजार कर रही है की लोकतंत्र कब वापस बहाल होगा या वही ढाक के तीन पात .