(खुसुर-फुसुर )– भोपाल स्थित एक विश्वविद्यालय के कुलपति की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों की प्रतियाँ एक स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ता ने विश्वविद्यालय से मांगीं हैं.खबर लगते ही कुलपति जी के होश उड़ गए हैं ,अपने चाकरों से उन्होंने यह पता करने को कहा है की वह कार्यकर्ता किसका आदमी है ?
परिसर में इस घटना को ले हास-परिहास के दौर जारी हैं .कुछ बुद्धिजीवियों ने टिपण्णी की यदि कुछ किया होगा तब न देंगें .खैर सबकी नजर इस बात पर है की इस मामले का जवाब विश्वविद्यालय क्या देता है .