नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार विंदू दारा सिंह के घर पर मंगलवार रात से ही पुलिस छापेमारी कर रही है। अभी साफ नहीं है कि पुलिस को वहां से कुछ अहम सुराग मिले हैं या नहीं।
इसके अलावा विंदू के फोन रिकॉर्ड्स से एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। कुछ अखबारों के मुताबिक, पुलिस ने विंदू के फोन कॉल से आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक के एक करीबी रिश्तेदार का नंबर बरामद किया है।
अखबार के सूत्रों के अनुसार, इस नंबर पर विंदू की कई बार बात हुई है। अभी यह साफ नहीं है कि फिक्सिंग में इस टीम मालिक की कोई भूमिका है या नहीं, हालांकि इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। विंदू को सोमवार रात जुहू में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
इससे पूर्व मंगलवार को विंदू दारा सिंह को 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले में गिरफ्तार एक सटोरिये, रमेश व्यास द्वारा विंदू का नाम लिए जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए विंदू को हिरासत में लेने की मांग की थी।
मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के जासूसों ने मंगलवार की सुबह विंदू को मुम्बई के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।