Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ओरछा:राम राजा मंदिर में दर्शन टिकट अब मिलेगा ऑनलाइन | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » ओरछा:राम राजा मंदिर में दर्शन टिकट अब मिलेगा ऑनलाइन

ओरछा:राम राजा मंदिर में दर्शन टिकट अब मिलेगा ऑनलाइन

June 5, 2020 9:54 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on ओरछा:राम राजा मंदिर में दर्शन टिकट अब मिलेगा ऑनलाइन A+ / A-

ओरछा ,5 जून -बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा(orchhaa)में स्थित रामराजा के मंदिर(ramraja temple)में दर्शन के लिए श्रद्धालु को ऑनलाइन बुकिंग कर टिकट लेना हागा, उसके बाद ही दर्शन कर सकेगा। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) के निवाड़ी जिले में स्थित है ओरछा। यहां रामराजा मंदिर का मंदिर है। कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते यहां दर्शन को बंद कर दिया गया था, लेकिन यहां नियमित पूजा हो रही है। आठ जून से मंदिर में दर्शन की शुरुआत होने रही है, मगर किसी तरह की भीड़ न हो, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशानिर्देश का उल्लंघन हो इसके लिए प्रशासन ने कुछ खास इंतजाम किए है।

मंदिर में दर्शन के एवज में दर्शनार्थी से किसी तरह का शुल्क लिया जाएगा तो सिंह का कहना था, “दर्शनार्थी से किसी तरह के शुल्क का प्रावधान नहीं किया गया है, मगर ऑनलाइन टिकट लेते वाले आवेदन में एक कॉलम दान का भी है। भारतीय परंपराओं के अनुसार, लोग दान में भरोसा करते हैं, इसलिए यह प्रावधान किया गया है। दर्शनार्थी ऑनलाइन टिकट(online ticket) के लिए आवदेन करते वक्त दान भी कर सकेगा।”

स्थानीय जानकार बताते हैं कि ओरछा के 500 वर्ष के इतिहास में पहली बार श्रीरामराजा मंदिर में 17 मार्च से दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंध था। कोरोना को लेकर सतर्कता बरतते हुए नगर के ऐतिहासिक स्मारक व मंदिर को राज्य पुरातत्व विभाग के आदेश पर बंद थे। 85 दिन बाद मंदिर को खोला जा रहा है। इसके चलते यहां दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या में आने की संभावना के मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है।

संभवत: देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां भगवान राम (bhagvan ram) को राजा के तौर पर पूूजा जाता है, उन्हें तीनों पहर पुलिस के जवान सलामी देते हैं। इस मंदिर में पूरी राजसी परंपराओं का पालन किया जाता है।

ओरछा:राम राजा मंदिर में दर्शन टिकट अब मिलेगा ऑनलाइन Reviewed by on . ओरछा ,5 जून -बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा(orchhaa)में स्थित रामराजा के मंदिर(ramraja temple)में दर्शन के लिए श्रद्धालु को ऑनलाइन बुकिंग कर टिकट लेना ओरछा ,5 जून -बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा(orchhaa)में स्थित रामराजा के मंदिर(ramraja temple)में दर्शन के लिए श्रद्धालु को ऑनलाइन बुकिंग कर टिकट लेना Rating: 0
scroll to top