बदरीनाथ। गुरुवार को प्रात: चार बजे भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र अखंड ज्योति के दर्शन किए।
पहले दिन भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल केशव प्रसाद नंबूदरी द्वारा घृत कंबल का प्रसाद बांटा गया। सुबह 3:30 बजे से बदरीनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। ठीक चार बजे गढ़वाल स्काउट के बैंडों की मधुर ध्वनि, वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों द्वारा स्तुति वाचन तथा माणा, बामणी गांव की महिलाओं के पारंपरिक लोकनृत्य, भजनों से बदरीशपुरी का वातावरण भक्तिमय हो गया।
बदरीनाथ को मंदिर से लेकर पुल पार तक गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री अमृता रावत पर्यटन मंत्री, बदरीनाथ के विधायक विधायक राजेंद्र भंडारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी मौजूद थे।