पटना– केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार (23 जून) को NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में ले ली और जांच के लिए अपनी टीमों को कई राज्यों में भेजा. इस बीच, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने NEET पेपर लीक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. राज्य में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बिहार में 17 छात्रों को परीक्षा केंद्रों से बाहर कर दिया. विवाद शुरू होने के बाद से अब तक कुल 110 छात्रों को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. एनटीए फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने को लेकर आलोचना झेल रही है.