भोपाल-मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के अंतर्गत हिंदी विषय की परीक्षा 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही है। इस दिन राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते VVIP मूवमेंट रहेगा, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर NSUI ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है।
मध्य प्रदेश NSUI के उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में छात्रों, विशेषकर छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यातायात अवरुद्ध होने से कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उनका कीमती वर्ष खराब हो सकता है।