भोपाल- NRC एवं CAA के मुद्दे पर मप्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अकरम खान ने इस्तीफ़ा दे दिया है , अकरम खान ने हमें बताया की विगत 25 वर्षों से वे पार्टी की सेवा कर रहे हैं ,NRC एवं CAA के मुद्दे पर उन्होंने कहा की यह पार्टी का फैसला उचित है और वे उसके साथ हैं ,किसे विदेशी नागरिक को नागरिकता दी जाय किसे नहीं यह पार्टी का सामूहिक फैसला है और वे इसके साथ हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भाजपा के साथी कार्यकर्ताओं पर अभद्र एवं वर्ग विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की जा रही हैं ,अकरम खान ने इसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेताओं सहित अपने सांसद से भी की लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला न अभद्र टिप्पणियां रुकीं अतः अकरम खान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया ,उन्होंने कहा की मेरा सब कुछ पार्टी की देन है और आज भी मैं पार्टी का हूँ लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणियां अब सहन सीमा से बाहर हैं अतः अकरम खान ने भाजपा दल से इस्तीफ़ा दिया।
-” पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए की वे NRC एवं CAA को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करें एवं किसी की भावनाओं को आहत न होने दें ” – दीपक विजयवर्गीय मुख्य प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा ,मध्यप्रदेश