दिल्ली-समूचा उत्तर भारत आजकल भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी की समस्या रात और सुबह में ज्यादा हो रही है. ठंड और कोहरे ने ट्रेनों के पहिए को भी धीमा कर दिया है. घने कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनें काफी लेट चल रही हैं. खासकर बिहार-बंगाल और झारखंड से दिल्ली आने वाली ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं. अगर आपने भी ट्रेन से कहीं आने-जाने का प्लान किया है तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति का पता कर लें. आज उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
घने कोहरे के कारण लेट चल रही ट्रेनों के कारण बिहार से दिल्ली आनेवाले और दिल्ली से बिहार जानेवाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.