नई दिल्ली:कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेबाक बोल इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जल्द वो कांग्रेस छोड़ने की राह पर चल रहे हैं। क्योंकि आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में साफ है कि वो पार्टी छोड़ने का मूड बना चुके हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़ कर दिए हैं, जिसे लेकर सियासी बयानों से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी चचाओं का बाजार गर्म है।
कांग्रेस को लेकर उनके बयानों में तल्खी और विरोधी दल भाजपा के कई फैसलों पर उनका समर्थन इसका जीता जागता नमूना है। सोमवार के दिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उनके पार्टी छोड़ने के कयास तेज हो गए हैं। दरअसल, रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 39 सदस्यों के नामों का ऐलान किया गया, जिसमें उनको जगह नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा-“पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी “वेशभूषा” और “तिलक” से चिढ़ है, जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता।”
इसी के साथ उन्होंने आगे यह भी कहा कि हिंदू और हिंदुत्व पर विरोधी स्वर बोलने वाले लोग आज की तारीख में पार्टी के शीर्ष पदों पर काबिज हैं।