जनता दल युनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी-जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने 2002 के गुजरात दंगे रोकने में नाकाम रहने के लिए नरेंद्र मोदी पर इशारों में ही हमला किया है.
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘बतौर रेलमंत्री, मैं गोधरा गया था. मेरी जिम्मेदारी रेलवे की सुरक्षा और इससे संबंधित मुद्दों पर थी. मैंने इस संबंध में संसद में रिपोर्ट रखी थी.’
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था का मसला राज्य सरकार के अंदर आता है और दंगे रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है.
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया ने गोधरा कांड के वक्त नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल उठाए थे. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उस वक्त नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. बतौर रेल मंत्री वह कैसे साबरमती एक्सप्रेस हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहे.