नई दिल्ली / पटना: दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक आज से शुरू हो रही है। कार्यकारिणी की बैठक से पहले शरद यादव के घर जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन के एजेंडे पर बातचीत हुई।
जो अहम जानकारी सूत्र दे रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार और शरद यादव से बात की है। इस बात का नतीजा यह निकला है कि जेडीयू जो राजनीतिक प्रस्ताव इस बैठक में लाएगी, उसमें नरेंद्र मोदी का नाम नहीं होगा और न ही जेडीयू इस बात पर अड़ेगी कि बीजेपी पीएम पद के उम्मीदवार का नाम बताए।
यह खबर बीजेपी के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि दो दिन की इस बैठक में जेडीयू राजनीतिक प्रस्ताव में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर अहम प्रस्ताव ला सकती है, जो बीजेपी और जेडीयू की दूरियां बढ़ा सकता है। लेकिन सूत्र अब बता रहे हैं कि राजनाथ और नीतीश कुमार की बातचीत के बाद अब ऐसा नहीं होने जा रहा है।
इससे पहले, पार्टी सूत्रों ने कहा था कि यदि मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाता है तो जेडीयू एनडीए से बाहर निकलने के बारे में विचार कर सकती है।
बैठक को अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के बड़े नेता संबोधित करेंगे। जेडीयू नेताओं ने कहा है कि पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन साझा राष्ट्रीय एजेंडे पर आधारित है और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर वह कोई समझौता नहीं करेगी।
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में शरद यादव को पार्टी का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी। जेडीयू के संविधान में 5 मार्च को संशोधन किया गया था, जिसके जरिये शरद के तीसरी बार अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शरद यादव 2006 में जॉर्ज फर्नांडिस के स्थान पर पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे।