Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के इरादे से आजकल दिल्ली यात्रा पर हैं. दिल्ली में उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनसे एकजुट होने का आह्वान किया है. नीतीश ने दिल्ली पहुंचते ही अपने पुराने दोस्त लालू यादव से मुलाकात की. उसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने पुराने साथी रहे शरद यादव से भी मुलाकात की.नीतीश कुमार बीमार चल रहे सपा नेता मुलायम सिंह का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी गए. नीतीश ने विपक्षी एकता को लेकर डी राजा और सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की.नीतीश से मुलाकात के बाद जदयू के पूर्व अध्यक्ष रहे शरद यादव ने कहा कि, आज देश में जरूरत है कि सभी गोलबंद हों और इसी काम में नीतीश कुमार जी निकले हैं. नीतीश कुमार से बढ़िया चेहरा कोई नहीं है.
अब आज यानी 7 सितंबर को नीतीश के दिल्ली दौरे के तीसरे दिन है. अब नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में शामिल होंगे. इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.