NIA ने कल रात मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया, जिसे सचिन वाजे इस्तेमाल करता था। वाजे की कार से 5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से विस्फोटकों से लदी कार के मामले की जांच कर रही NIA ने सचिन वाजे के ऑफिस की तलाशी ली।
इस बीच सचिन वाजे द्वारा कोर्ट को दी गई अर्जी, जिसमें उसने एजेंसी की तरफ से अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था, उसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। बता दे कि, 13 मार्च 2021 को सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था।
NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, NIA ने सचिन वाजे के दफ्तर की छानबीन के वक़्त कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और लैपटॉप, आई-पैड और सेलफोन बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि तलाशी सोमवार (15 मार्च) शाम करीब 8 बजे शुरू हुई और मंगलवार (16 मार्च) सुबह 4 बजे तक चलती रही।दूसरी ओर NIA के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने कहा कि CSMT स्टेशन के पास पार्किंग से एक मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल वाजे करते थे।NIA के महानिरीक्षक ने बताया कि कार से 5 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की एक मशीन, दो नंबर प्लेट और कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं।