नई दिल्ली। भाजपा ने अभी तक नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार भले ही घोषित नहीं किया हो लेकिन जेडीयू सांसद के घर पीएम बनाने के लिए यज्ञ हो रहा है। भाजपा में मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने की जोर शोर से मांग उठ रही है। लेकिन नीतिश कुमार हर बार भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के नाम पर नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं।
जेडीयू के नेता नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए पूजा-पाठ में जुटे हैं। जेडीयू के सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद के घर गुरुवार से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए दो दिन का यज्ञ शुरू हो रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद श्याम बिहारी के मुताबिक जयनारायण निषाद को इस बाबत बता दिया गया था कि ये पूजा नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए होगी। उन्होंने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मुद्दे पर कहा कि आज देश के लोगों में बहुत गुस्सा है। लोग परिवर्तन चाहते हैं और वो इस परिवर्तन का हिस्सा बनना चाहते हैं। अगर लोग यज्ञ-पूजा कर रहे हैं तो इसमें बुरा क्या है?
दूसरी तरफ कैप्टन जयनारायण निषाद के घर होने वाली यज्ञ और पूजा पर जेडीयू के प्रवक्ता साबिर अली का कहना है कि निशाद की उम्र बहुत हो गई है। इसलिए आज की तारीख में बिहार का कोई भी राजनैतिक दल उनको तवज्जो नहीं देता है। मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कोई बहुत चर्चा की गुंजाइश है।