Nagpur-Bilaspur Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर से आज सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं. ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है.
बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए तय किया गया है, जबकि चेयर कार का किराया 775 रुपए तय किया गया है. बिलासपुर से रायपुर के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 890 और चेयर कार का किराया 455 रुपए है. यह किराया टैक्स के साथ है. कैटरिंग चार्ज अलग से लगेगा. यह यात्री की इच्छा पर निर्भर है.
पीए मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. वह नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.