नई दिल्ली: केंद्र सरकार पर ताजा हमला करते हुए नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक-मुइवा) [एनएससीएन (इसाक-मुइवा)] के वरिष्ठ नेता आरएच राइजिंग ने धमकी दी है कि अगर संगठन की अलग झंडे और संविधान की मांग पूरी नहीं हुई तो वह वर्तमान में जारी शांति वार्ता से बाहर निकल जाएंगे.
बीते 25 अक्टूबर को मणिपुर के नगा-बहुल उखरुल जिले में नगा नेताओं की एक दिवसीय सार्वजनिक सलाहकार बैठक में बोलते हुए एनएससीएन के विचारक माने जाने वाले राइजिंग ने कहा कि एक अलग झंडे का मुद्दा ‘अंतिम रूप देने के चरण में है, जबकि संविधान से संबंधित मामले पर अब भी बातचीत चल रही है.’