अगर आपने किसी नमाजी को नमाज अदा करते हुए देखा है तो याद कीजिए वह किस दिशा में बैठकर नमाज अदा कर रहे थे, आपको याद आ गया होगा कि आपने उन्हें पश्चिम दिशा की ओर बैठकर नमाज अदा करते हुए देखा होगा। भारत में रहने वाले सभी मुसलमान इसी दिशा की ओर मुंह करके नामज अदा करते हैं।
इसका यूं तो कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, लेकिन इसके पीछे मसलमानों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई। इसलामिक विषयों के जानकार ‘मौलाना बहिउद्दीन खान’ बताते हैं कि नमाज अदा करने का नियम यह है कि जिस दिशा में सूर्यास्त होता है उसी दिशा में मुंह करके नमाज अदा करना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में पाक काबा स्थित है।
सूर्यास्त पश्चिम दिशा में होता है और इसलिए नियम है कि नमाज अदा करते समय मुंह इसी दिशा में होना चाहिए। लेकिन अजान के लिए कोई खास नियम नहीं है। अजान का मतलब है बुलावा यानी लोगों को नमाज के लिए आमंत्रण देना है और यह किसी भी दिशा से दिया जा सकता है।