Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के 80 वर्षीय यात्री ने व्हीलचेयर मांगी, लेकिन व्हीलचेयर का इंतज़ाम नहीं हो पाया. बुजुर्ग यात्री को पैदल ही चलना पड़ा. पैदल चलने से बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आव्रजन प्रक्रिया के दौरान हालांकि गिरने से उसकी मौत हो गई. यह घटना 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से एअर इंडिया की उड़ान से यात्री के उतरने के बाद हवाई अड्डे पर हुई.
इस मामले को लेकर एविएशन रेगुलेटर ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इस नोटिस में व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सात दिन के अंदर जवाब माँगा है. इसके साथ ही सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन हवाई अड्डों पर किया जाना चाहिए.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री की उम्र 80 वर्ष से अधिक थी. एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि व्हीलचेयर की भारी मांग के कारण उसने यात्री से एयरलाइन स्टाफ-सहायता वाली व्हीलचेयर की प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया था लेकिन व्यक्ति ने व्हीलचेयर पर बैठीं अपनी पत्नी के साथ पैदल चलने का विकल्प चुना. एयरलाइन ने कहा, ‘‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले हमारे यात्रियों में से एक अपनी पत्नी के साथ आव्रजन प्रक्रिया पूरी करने के दौरान बीमार पड़ गए. उनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थीं.’’