Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » Mumbai में CNG हुई महंगी

Mumbai में CNG हुई महंगी

July 9, 2024 7:58 am by: Category: व्यापार Comments Off on Mumbai में CNG हुई महंगी A+ / A-

मुंबई-देश की आर्धिक राजधानी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमत में 1 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वहीं, घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत 48 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (SCM) कर दी गई है. MGL की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई. कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी 08 जुलाई, 2024 की मध्यरात्रि से होगी. नई कीमत लागू होने के बाद मुंबई में एक किलोग्राम CNG की कीमत 75 रुपये हो जाएगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘CNG और घरेलू PNG की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में और कमी के कारण, MGL अतिरिक्त बाजार मूल्य वाली प्राकृतिक गैस (आयातित आरएलएनजी) का स्रोत बना रही है. इस वजह से गैस की लागत बढ़ गई है.’

Mumbai में CNG हुई महंगी Reviewed by on . मुंबई-देश की आर्धिक राजधानी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमत में 1 रुपये 50 मुंबई-देश की आर्धिक राजधानी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमत में 1 रुपये 50 Rating: 0
scroll to top