नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम इंडिया के सदस्य रवींद्र जडेजा 17 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक फॉर्म हाउस में बैडमिंटन खेल रहे थे, जिसके कारण एक घंटे तक किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं हुई। ऐसा कहना है उनके साथी खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का।
धौनी ने ट्विटर पर एकबार फिर अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का मजाक बनाया है। ट्विटर पर जडेजा को सर की उपाधि देने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने इस बार ट्वीट किया है कि 17 अप्रैल, 2013 को दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक कोई भी जहाज नहीं उतरा, क्योंकि पास में ही एक फॉर्म हाउस में सर रवींद्र जडेजा बैडमिंटन खेल रहे थे।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा है कि अगर रजनी सर ने सर जडेजा की गेंदबाजी खेली होती तो उस जंग का नाम होता क्लैश ऑफ द टाइटेन्स। गौरतलब है कि इन दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ उनके नाम के आगे सर लगाकर खूब मस्ती कर रहे हैं। इस लिस्ट में आर. अश्विन और सुरेश रैना भी शामिल हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को इस मजाक से कोई आपत्ति नहीं है। उनके अनुसार जबतक टीम इससे खुश है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।