mp_election_2023 – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पहले ही संकेत दिए थे कि कांग्रेस पार्टी की सूची श्राद्ध पक्ष के बाद आएगी। आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस पार्टी ने अपनी सूची जारी कर सबको चौंका दिया।
कांग्रेस की पहली सूची में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं। कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लहार से और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया चुरहट से चुनावी मैदान में है। पार्टी ने बिना कोई संकोच किये पहले ही सूची में प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं को टिकट दे दिए हैं। इनमें बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोट, लक्ष्मण सिंह, जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, विक्रांत भूरिया आदि के नाम शामिल हैं।