भोपाल- बेरोजगाई और बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्ही वी श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव के लिए जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोका लिया।पुलिस के रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह पुलिस के लगाए गए बेरिकेड्स पर चढ़ गए। आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने समझाइश दी इस पर भी जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के कपड़े भी फट गए। जयवर्धन सिंह ने पुलिस के बल प्रयोग की निंदा करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए युवाओं को लहुलुहान किया है। इन युवाओं के खून की एक-एक बूँद मध्य प्रदेश की जनता को समर्पित है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » सोना 95,000 रुपये
- » MP: मंडला में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
- » भोपाल: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं
- » वक्फ संशोधन बिल आधी रात लोकसभा में पास
- » प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अवैध, पीड़ितों को 10-10 लाख मुआवजा देने का निर्देश
- » लोकसभा में आज पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक
- » ममता ने एकजुटता का किया आह्वान, BJP पर विभाजनकारी राजनीति करने के आरोप लगाए
- » दंतेवाड़ा:25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका ढेर
- » मणिपुर-नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में लागू रहेगा AFSPA
- » बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC कोच पटरी से उतरे, 1 की मौत और 8 घायल