रतलाम– मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी विधायक कमलेश्वर डोडियार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गुरुवार शाम को उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक डोडियार के सैलाना वाले सरकारी आवास पर ताला लगा हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह रतलाम और सैलाना के बीच स्थित डेलनपुर टोल नाका से विधायक की गाड़ी क्रॉस हुई है। सैलाना एसडीओपी इडला मौर्य का कहना है कि केस दर्ज हुआ है, तो गिरफ्तारी भी होगी। जानकारी जुटाई जा रही है। संबंधितों के बयान लिए जाएंगे। विधायक होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष को भी अवगत कराया जाएगा। जो प्रक्रिया होगी उसे पूरा किया जाएगा।