पीएम केयर फंड से प्राप्त जीवनरक्षक उपकरणों की गुणवत्ता शुरूआती दौर से ही संदेह के घेरे में रही है ,पीएम केयर फंड में हुए भ्रष्टाचार पर उँगलियाँ उठती रही हैं लेकिन इसका कोई पुरसाने हाल लेने वाला नहीं रहा आज नौबत यह आ गयी है की आम जनता इसका खामियाजा भुगत रही है और खराब उपकरणों के कारण मौतें होती जा रही हैं
भोपाल– भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीज की मृत्यु घटिया वेंटिलेटर के एकाएक बंद होने से हो गयी.बताया जाता है यह वेंटिलेटर पीएम केयर फंड की आपूर्ति थी ,इस तरह के अभी तक 9 वेंटिलेटर खराब हो चुके हैं एवं इनके मेंटेनेंस का भी कोई जवाबदार नहीं है.अखबार दैनिक भास्कर के अनुसार एक 58 वर्षीय मरीज को सीहोर से रेफर कर भोपाल लाया गया था ,इन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर वार्ड 3 के पलंग नंबर 3 पर रखा गया था ,नर्स और डाक्टर जांच कर रहे थे तभी तभी वेंटिलेटर खराब हो गया और मरीज की मौत हो गयी.
चिंताजनक बात यह है की ये खराब 9 वेंटिलेटर अभी तक ठीक नहीं किये गये हैं जबकि सम्बंधित कंपनी को सूचना दी जा चुकी है.इन वेन्टीलेटरों का समय पर दुरुस्त न होना स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है एवं समय-समय पर पीएम केयर फंड से प्राप्त उपकरणों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं।