भोपाल-मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होंगे. सभी राजनीतिक दल (MP Political Parties) जोरों शोरों से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी तैयारियां ‘सुपर स्पीड’ मोड में हैं. अगस्त में पहली लिस्ट के बाद सोमवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची (BJP Candidate List) जारी की जिसमें 39 नाम थे. इस लिस्ट में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के नाम हैं. मंगलवार को पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी की जिसमें सिर्फ एक नाम है. बीजेपी ने अमरवाड़ा (अजजा) विधानसभा सीट से मोनिका बट्टी (Monika Batti) को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है. मोनिका बट्टी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह बट्टी भी छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से विधायक रह चुके हैं. मोनिका का बीजेपी में आना और अब टिकट हासिल करना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.