भोपाल:मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में ओबीसी जातियां बड़ी भूमिका निभाने वाली हैं. आबादी के लिहाज से ओबीसी समुदाय राज्य में सबसे बड़ा है. शायद इस सच्चाई को राजनीतिक दल भी समझ चुके हैं और उनकी पूरी कोशिश ओबीसी मतदाताओं को अपने साथ लेने की है.
राहुल गांधी सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर चुके हैं. कांग्रेस ने बड़ी संख्या में ओबीसी लोगों को टिकट भी दिए हैं. पार्टी ने कुल 59 प्रत्याशी ओबीसी से उतारे हैं.
बीजेपी भी पीछे नहीं है. पार्टी ने 68 ओबसी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. वह दावा कर रही है कि वह कांग्रेस से अधिक ओबीसी वर्ग की हिमायती है.
माना जाता है कि राज्य की 72 सीटों पर ओबीसी वर्ग की 40 % से ज्यादा आबादी है. पिछले चुनाव की बात करें तो ओबीसी समुदाय का झुकाव कांग्रेस तरफ नजर आया. खासतौर से जिन सीटों ओबीसी समुदाय की 50 % से अधिक आबादी हैं, वहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही. ऐसी 22 सीटों में से 16 कांग्रेस के खाते में गई थीं. हालांकि यह तस्वीर उपचुनाव के बाद बदल गई. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ जाने के बाद जो उपचुनाव हुए उनमें ओबीसी बहुल सीटों में से 10 बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली. फिलहाल स्थिति यह है कि दोनों ही दलों के पास ओबीसी बहुल 34-34 सीटें हैं.