Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 MP: OBC वोट करेंगे बड़ा निर्णय,राजनैतिक दलों की OBC वोटों पर नजर | dharmpath.com

Tuesday , 3 December 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » MP: OBC वोट करेंगे बड़ा निर्णय,राजनैतिक दलों की OBC वोटों पर नजर

MP: OBC वोट करेंगे बड़ा निर्णय,राजनैतिक दलों की OBC वोटों पर नजर

November 9, 2023 8:06 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on MP: OBC वोट करेंगे बड़ा निर्णय,राजनैतिक दलों की OBC वोटों पर नजर A+ / A-

भोपाल:मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में ओबीसी जातियां बड़ी भूमिका निभाने वाली हैं. आबादी के लिहाज से ओबीसी समुदाय राज्य में सबसे बड़ा है. शायद इस सच्चाई को राजनीतिक दल भी समझ चुके हैं और उनकी पूरी कोशिश ओबीसी मतदाताओं को अपने साथ लेने की है.
राहुल गांधी सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर चुके हैं. कांग्रेस ने बड़ी संख्या में ओबीसी लोगों को टिकट भी दिए हैं. पार्टी ने कुल 59 प्रत्याशी ओबीसी से उतारे हैं.

बीजेपी भी पीछे नहीं है. पार्टी ने 68 ओबसी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. वह दावा कर रही है कि वह कांग्रेस से अधिक ओबीसी वर्ग की हिमायती है.

माना जाता है कि राज्य की 72 सीटों पर ओबीसी वर्ग की 40 % से ज्यादा आबादी है. पिछले चुनाव की बात करें तो ओबीसी समुदाय का झुकाव कांग्रेस तरफ नजर आया. खासतौर से जिन सीटों ओबीसी समुदाय की 50 % से अधिक आबादी हैं, वहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही. ऐसी 22 सीटों में से 16 कांग्रेस के खाते में गई थीं. हालांकि यह तस्वीर उपचुनाव के बाद बदल गई. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ जाने के बाद जो उपचुनाव हुए उनमें ओबीसी बहुल सीटों में से 10 बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली. फिलहाल स्थिति यह है कि दोनों ही दलों के पास ओबीसी बहुल 34-34 सीटें हैं.

MP: OBC वोट करेंगे बड़ा निर्णय,राजनैतिक दलों की OBC वोटों पर नजर Reviewed by on . भोपाल:मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में ओबीसी जातियां बड़ी भूमिका निभाने वाली हैं. आबादी के लिहाज से ओबीसी समुदाय राज्य में सबसे बड़ा है. शायद इस सच्चाई को राजन भोपाल:मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में ओबीसी जातियां बड़ी भूमिका निभाने वाली हैं. आबादी के लिहाज से ओबीसी समुदाय राज्य में सबसे बड़ा है. शायद इस सच्चाई को राजन Rating: 0
scroll to top