(खुसुर-फुसुर)भोपाल- मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर कांग्रेस कार्यालय में क्या गए मप्र भाजपा के आलाअधिकारीयों को जवाब देते नहीं बन रहा है ,मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी के इस कदम ने भाजपा की कांग्रेस मुक्त योजना पर मठा डाल दिया है ,भाजपा की अभी तक की चुनावी रणनीति कांग्रेस को राष्ट्रद्रोही पार्टी बताती रही है इसका फायदा भाजपा को राष्ट्रीय चुनावों के अलावा प्रदेश के चुनावों में भी मिला है लेकिन लोकेन्द्र पाराशर का कांग्रेस मुख्यालय जा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के साथ मिष्ठान का भोग लगाना भाजपा की गले की हड्डी बन गया है ,लोकेन्द्र पाराशर वैसे भी मीडिया प्रभारी रहते विवादों में छाए रहे ,पत्रकारों में अंतर करने से वे मीडिया के निशाने पर रहे वैसे पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति में हुयी गाली-गलौच अभी लोग भूले नहीं थे की लोकेन्द्र पराशर ने भाजपा के लिए इस कृत्य से बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।
लोकेन्द्र अपना पद बचाने के लिए नए अध्यक्ष के आगे-पीछे घूमते देखे जाते हैं लेकिन उनके इस कारनामे ने नए अध्यक्ष को भी सवालों के घेरे में खड़ा करवा दिया है ,अब देखना है की भाजपा लोकेन्द्र के इस कदम को नजरअंदाज करती है या मीडिया में अलोकप्रिय मीडिया प्रभारी को बदलती है वैसे भी पार्टी सूत्रों का मानना है की पार्टी उन्हें इस एवज में बहुत कुछ दे चुकी है और पत्रकारों का हिस्सा भी वे डकार चुके हैं।