भोपाल- कोरोना महामारी का तमाम गतिविधियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. जिसकी वजह से पिछले 5 माह से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, कई लोगों के कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों में कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के सामने भी आधी फीस जमा करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि कई छात्र ऐसे थे, जो साल भर की आधी फीस एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं थे. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इसे घटाकर मात्र एक हजार रुपए कर दिया है.
कोरोना संक्रमण के बीच एडमिशन की प्रक्रिया सभी कॉलेजों में शुरू हो गई है, उम्मीद से दोगुने एडमिशन की संभावना में आर्थिक तंगी का बोझ छात्रों पर न पड़े, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है. एडमिशन लेने वाले छात्रों को अब आधी फीस जमा नहीं करनी पड़ेगी. वो मात्र एक हजार रुपए जमा करके अपनी सीट कॉलेज में पक्की करवा सकते हैं.