भोपाल-जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस…भोपाल- कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के डेढ़ वर्ष बाद आखिरकार शासन ने वेब संचालकों एवं पत्रकारों के लिए संशोधित वेब नीति जारी कर दी है.इस नीति के तहत 1 मार्च से ऑनलाइन प्रोफार्मा के जरिये रजिस्टर कराना होगा,केवल समाचार आधारित बेवसाइट को ही विज्ञापन दिया जाएगा,विज्ञापन का आधार यूनिक यूजर के द्वारा तय किया जाएगा,मध्यप्रदेश के मूल निवासियों द्वारा संचालित को वेबसाइट के विज्ञापनों में प्राथमिकता दी जायेगी,आयुक्त /संचालक जनसम्पर्क का अधिकार होगा की वे किसे विज्ञापन जारी करें, समय-समय पर वेबसाइट का सत्यापन किया जाएगा।
विज्ञापन नीति को ले मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आयी है,“जहाँ डिजिटल प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया “ वहीँ कई वेब संचालक इस नीति को ले खुश नहीं दिखे लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद आयी नीति का स्वागत किया है.