भोपाल(bhopal)– मप्र में विधायकों की सुरक्षा को लेकर राजनीति गरमा गयी है ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव(gopal bhargav} के राजयपाल से मिलने के बाद राजयपाल(governer) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ(kamalnath) को पत्र लिखा है और विधायकों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने को कहा है। पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक संजय पाठक(sanjay pathak) एवं विश्वास सारंग(vishvaas sarang) ने अपनी जान को ख़तरा बताया था ,इसी मुद्दे पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष(bjp national president) अमित शाह(amit shah) को पत्र लिखा है.
गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को लिखा है की भाजपा विधायक कहीं भी आने -जाने में भय महसूस कर रहे हैं ,एवं सरकार राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने हेतु शासकीय विमानों एवं हेलीकाप्टरों का प्रयोग कर रही है ,राज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.