MP Garden Supervisor Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रोजगार की तलाश कर रहे युवाओ के लिए उद्यान पर्यवेक्षक, निजी सहायक,आशुलिपिक, स्टेनोग्राफर/स्टेनोटाइपिस्ट एवं बाहरी कर्मचारी के पदों पर कई भर्तियां निकाली गई है। जिसमे आवेदन करने की प्रिक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिस की पूरी जानकारी जैसे- पदों का विवरण, योग्यता, आयुसीमा, आवेदन तिथि ओर वेतनमान आदि की जानकारी हमारे इस लेख में दी जा रही है।
MP Garden Supervisor Recruitment: पदों का विवरण
Mp व्यापम द्वारा सुपरवाइजर के कुल 2716 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे उद्यान पर्यवेक्षक, निजी सहायक,आशुलिपिक, सहायक, स्टेनोग्राफर/स्टेनोटिपिस्ट ओर बाहरी कर्मचारी के पद शामिल किये गए है।
मध्यप्रदेश गार्डन सुपरवाइजर भर्ती के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वी कक्षा पास की हो ओर साथ ही स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। आवेदन कर सकेंगे। अगर आवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो, 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक कि आयु सीमा वाले उमीदवार मध्यप्रदेश गार्डन सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि आयुसीमा में छूट सरकारी मानदंडो के अनुसार दी जाएगी।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश गार्डन सुपरवाइजर भर्ती के लिए योग्य उमीदवारों का चयन तीन चरणों की प्रिक्रिया के बाद किया जाएगा। जिस में पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। फिर कौशल परीक्षा और अंत में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
एमपी गार्डन सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
12 कक्षा की अंकसूची
आधार कार्ड
स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र
समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवासी
MP व्यापम गार्डन सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
MP व्यापम गार्डन सुपरवाइजर भर्ती के लिए अभ्यर्थी mp व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रिक्रिया शुरू नहीं कि गई है। नोटिफिकेशन अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर 6 मार्च 2023 से आवेदन विंडो ऐक्टिवेट कर दी जाएगी। जिस के बाद सभी योग्य उमीदवार 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की सभी जानकारी विभागीय विज्ञापन में भी दी गई है। इसलिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञापन का अवलोकन करें और उसी आधार पर अप्लाई करें।