भोपाल-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने #MP PDS चावल घोटाला में #FCI जांच और मिलर्स के पिछले 10 साल के बिजली बिल की जांच करने की मांग की है.
भोपाल-कोरोना काल में बालाघाट और मंडला में गरीबों को बांटे गए जानवरों के चावल का मामला बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के राशन माफिया पर 100 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इस मामले में जांच के बाद भी छतरपुर जिले के नौगांव ब्लॉक में दो प्राथमिक शाला में 3 सितंबर को यही अनाज भेजा गया है. कांग्रेस ने कहा है कि 2016 में बालाघाट से 70 रैक गायब होने के मामले की अगर जांच की जाए, तो सब हकीकत सामने आ जाएगी. कांग्रेस ने इस घोटाले का कनेक्शन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से बताया है. कांग्रेस ने बालाघाट, गोंदिया और बालाघाट के वारासिवनी के मिलर्स के पिछले 10 साल के बिजली बिल की जांच करने की मांग की है.