Madhya Pradesh Budget 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. यह ई-बजट है. यह बजट चुनावी बजट है और सभी वर्गों के लिए लुभाने वाला है. राज्य की 15वीं विधानसभा का यह अंतिम बजट होगा, जो चुनाव से पहले आ रहा है. इसलिए इस बात की संभावना पहले से जताई जा रही थी कि पिछले बजट के मुकाबले इस बार ज्यादा राशि का प्रावधान तो होगा ही, साथ ही कोई बड़ी योजना का भी इस बजट में प्रावधान किया जा सकता है. इस बजट में, किसान, महिला, जनजातीय और युवाओं के लिए खास फोकस रहने की संभावना जताई गई थी.
बजट के आने के बाद राज्य की सियासत में नए मुद्दे जोर तो पकड़ेंगे ही, साथ में विपक्ष की ओर से किसान कर्ज माफी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
बजट के बिंदु:
Madhya Pradesh Budget 2023: राज्य में जन्म के समय लिंगानुपात वर्ष 2015-16 की तुलना में वर्ष 2020-21 में 927 से बढ़कर 956 हो गया है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : मेडिकल कॉलेजों के लिए 400 करोड़ रुपये. वित्त मंत्री ने राज्य भर में मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : राज्य में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना लागू की जाएगी. 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को योजना के तहत स्कूटी मिलेगी.
Madhya Pradesh Budget 2023 : लाड़ली बहना योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अग्रिम अनुमानों के अनुसार, राज्य की जीडीपी में 16.43% की वृद्धि हुई है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 459 करोड़ के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है.
Madhya Pradesh Budget 2023: प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत लगभग 33 लाख पंजीकृत लाभार्थियों को 1,766 करोड़ का भुगतान किया गया है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घोषणा की कि सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए 1.02 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये आवंटित. लाडली लक्ष्मी योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 929 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है.
Madhya Pradesh Budget 2023 : हमारी सरकार जीवन भर महिलाओं के साथ है. हमारी सरकार जीवन भर महिलाओं के साथ है. मां के पेट में भरण-पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, बालिका के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए आंगनबाड़ी, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दिया जा रहा है.
Madhya Pradesh Budget 2023 LIVE: प्रति व्यक्ति आय 3.5 गुना बढ़कर 1,40,585 रुपये हो गई है. देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गया है. प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 30,497 रुपये से 2022-23 में साढ़े तीन गुना बढ़कर 1,40,585 रुपये हो गई है.