भोपाल– प्रदेश में होने वाले 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी और शिवराज सरकार के कामकाज को जनता तक लेकर जा रही है. बीजेपी अब शिवराज सरकार के इस चौथे कार्यकाल में लिए गए फैसले और जनता के लिए किए कामकाज को लेकर व्हाट्सएप के जरिए आम जनता तक पहुंचाने की तैयारी में है. इसके लिए पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनता लेवल तक के ग्रुप बनाए गए हैं.
मध्यप्रदेश बीजेपी का सोशल मीडिया प्लान,मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 24 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है, ऐसे में बीजेपी चुनाव की तैयारी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी शुरूआत भी कर दी है. वीडी शर्मा का कहना है कि 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं. हर बूथ लेवल पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सरकार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए करीब 65 हजार व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जा रहे हैं जिसमें वर्तमान में करीब 35 हजार व्हाट्सएप ग्रुप बन चुके हैं.आपको बता दें मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है और जानकारों की मानें तो सितंबर तक इन स्थानों पर चुनाव संभावित है. ऐसे में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी घर-घर तक अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है. अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी अपनी इस कोशिश में कामयाब हो पाती है या नहीं, यह आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम तय करेंगे.