भोपाल- मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कुपोषण रोकना राज्य सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। अब मोहन यादव सरकार ने कुपोषण रोकने के लिए आदिवासी परिवारों को दुधारू गाय देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही खेती को बढ़ावा देने, सामुदायिक भवन निर्माण और हर घर तक बिजली-पानी पहुंचाने जैसी योजनाएं को लेकर भी फैसले लिए गए हैं।
सीएम मोहन यादव ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन आदिवासी परिवारों की पहचान करने का निर्णय लिया गया जहां महिला और बच्चे कुपोषित हैं। ऐसे परिवारों को दुधारू गाय दी जाएगी, जिससे उन्हें पोषण के साथ-साथ आमदनी का भी साधन मिल सके। इस योजना को पशुपालन विभाग की सब्सिडी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल सके।