अशोकनगर- मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, यहां सालों पुराने मजार के पास रातों रात मंदिर बना दिया गया। इस संबंध में कुछ लोग चन्देरी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और कहा कि सालों से बनी मजार के पास लोगों ने रातोंरात पैडस्टल बनाकर शिवलिंग की स्थापना कर दी।
चंदेरी इंदिरा पार्क के पीछे स्थित मजार के पास आज सुबह लोगों ने शिव मंदिर दिखीं, जो पहले से यहां नहीं था। यह मजार सालों पुरानी है। बताया जा रहा है कि चंदेरी इंदिरा पार्क के पीछे स्थित सर्वे नम्बर 318 और 323 निजी जमीन है और यह ठाकुर-बरार समाज की है। यह जमीन वर्षो से खाली पड़ी हुई है और यहां मजार बनी हुई थी, लेकिन अचानक ही यहां किसी ने मंदिर बना दिया।